15 February 2022

सड़क किनारे  स्टॉल लगाती थीं भारतीय क्रिकेटर की मां

Pic credit: natarajan_jayaprakash


भारतीय क्रिकेटर टी नटराजन पर आजकल किस्मत बेहद मेहरबान है.

Pic credit: natarajan_jayaprakash

नटराजन अपने डेथ ओवर की बॉलिंग के लिए बेहद मशहूर हैं.

Pic credit: natarajan_jayaprakash

29 साल के नटराजन बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

Pic credit: natarajan_jayaprakash

नटराजन का जीवन संघर्षों में बीता है. एक समय उनकी मां सड़क किनारे स्टॉल लगाती थीं.

Pic credit: natarajan_jayaprakash

वहीं पिता रेलवे स्टेशन पर पोर्टर का काम करते थे.  उस वक्त नटराजन के पास क्रिकेट किट तक के पैसे नहीं होते थे.

Pic credit: natarajan_jayaprakash

नटराजन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है.

Pic credit: natarajan_jayaprakash

तमिलनाडु के सलेम जिले से 35 किमी दूर गांव चिन्नापामपट्टी के रहने वाले नटराजन के आईपीएल में पहुंचने की कहानी नौ साल पहले शुरू हुई थी.

Pic credit: natarajan_jayaprakash


सलेम में एक जिला स्तर के क्रिकेटर जयप्रकाश की नजर उन पर पड़ी. 

Pic credit: natarajan_jayaprakash

उनके प्रयास से ही नटराजन की एंट्री तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की एक लीग में हुई.

Pic credit: natarajan_jayaprakash

उसके बाद नटराजन का चयन तमिलनाडु क्रिकेट टीम में हुआ. बाद में नटराजन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिला.

Pic credit: natarajan_jayaprakash

आगे चलकर नटराजन का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में भी हुआ.

Pic credit: natarajan_jayaprakash
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More