भारतीय क्रिकेटर टी नटराजन पर आजकल किस्मत बेहद मेहरबान है.
नटराजन अपने डेथ ओवर की बॉलिंग के लिए बेहद मशहूर हैं.
Pic credit: natarajan_jayaprakash29 साल के नटराजन बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
Pic credit: natarajan_jayaprakashनटराजन का जीवन संघर्षों में बीता है. एक समय उनकी मां सड़क किनारे स्टॉल लगाती थीं.
Pic credit: natarajan_jayaprakashवहीं पिता रेलवे स्टेशन पर पोर्टर का काम करते थे. उस वक्त नटराजन के पास क्रिकेट किट तक के पैसे नहीं होते थे.
Pic credit: natarajan_jayaprakashनटराजन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है.
Pic credit: natarajan_jayaprakashतमिलनाडु के सलेम जिले से 35 किमी दूर गांव चिन्नापामपट्टी के रहने वाले नटराजन के आईपीएल में पहुंचने की कहानी नौ साल पहले शुरू हुई थी.
Pic credit: natarajan_jayaprakash
सलेम में एक जिला स्तर के क्रिकेटर जयप्रकाश की नजर उन पर पड़ी.
उनके प्रयास से ही नटराजन की एंट्री तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की एक लीग में हुई.
Pic credit: natarajan_jayaprakashउसके बाद नटराजन का चयन तमिलनाडु क्रिकेट टीम में हुआ. बाद में नटराजन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिला.
Pic credit: natarajan_jayaprakashआगे चलकर नटराजन का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में भी हुआ.