हवा में उड़ा ये ख‍िलाड़ी! 'सुपरमैन' बनकर पकड़ा फ्लाइंग कैच, VIDEO 

Credit: BCCI, Getty, Social Media

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तरौबा (त्रिनिदाद) के ब्रायन लारा स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 4 रनों से हार मिली. 

वेस्टइंडीज के 149 रनों के जवाब में हार्द‍िक पंड्या के नेतृत्व में खेल रही टीम इंड‍िया 145 रनों पर स‍िमट गई. 

टीम इंड‍िया ने महज 32 रनों के अंदर अपने 5 विकेट गंवा द‍िए. कुल मिलाकर ओवर कॉन्फ‍िडेंट टीम इंड‍िया पर भारी पड़ गया. 

इस मैच में टीम इंड‍िया की ओर से तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को टी20 डेब्यू करने का मौका मिला.

मैच में तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स का हवा में उड़ते हुए कैच पकड़ा. उनका यह कैच खूब वायरल हो रहा है. मैच में तिलक वर्मा ने दो कैच पकड़े. 

त‍िलक ने 22 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. वहीं खास बात यह रही कि उन्होंने अपना पहला स्कोरिंग शॉट सिक्स जड़ा. 

इस तरह तिलक वर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के क्लब में शामिल हो गए हैं. 

18 जुलाई 2021 को अपने वनडे डेब्यू में ईशान किशन ने धनंजया डीस‍िल्वा की गेंद पर छक्का मारा था. 

वहीं सूर्यकुमार यादव को अहमदाबाद में टी20 डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. 

पर दूसरे टी20 मैच जो 18 मार्च 2021 को हुआ. उसमें सूर्या ने अपने कर‍ियर की पहली ही गेंद पर जोफ्रा ऑर्चर की गेंद पर छक्का जड़ दिया. 

तरौबा (त्रिनिदाद) के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय टीम के पास 200वां टी20 मुकाबले में जीत से इत‍िहास रचने का मौका था, लेकिन उसने इसे गवां दिया.

टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज का अगला मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना में खेलेगी.