बॉलीवुड और क्रिकेट का बहुत पुराना रिश्ता है. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अपना दिल दे बैठे हैं.
विराट कोहली से लेकर ज़हीर खान तक, आइए जानते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो बॉलीवुड हसीनाओं के सामने हो गए क्लीन बोल्ड.
Pic Credit: virat kohli Instagramअनुष्का और विराट के अफेयर की खबरें साल 2014 में पहली बार सामने आईं.
2017 में दोनों ने इटली जाकर शादी कर ली. यह जोड़ी आज भी सबसे सफल सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक मानी जाती है.
ज़हीर खान ने 'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घाटगे से शादी की है. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
Pic Credit: Zaheer Khan Instagramसागरिका और जहीर ने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच कोर्ट मैरिज की थी.
Pic Credit: Zaheer Khan Instagramसागरिका और जहीर के अफेयर के बारे में किसी को नहीं पता था, लेकिन युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए थे.
युवराज सिंह और हेजल कीच की कहानी भी बहुत दिलचस्प है. दोनों ने साल 2016 में शादी की थी.
Pic Credit: Yuvraj Singh Instagramतीन साल तक युवराज ने हेजल को कॉफी पर ले जाने के लिए मनाया था. हेजल के कई बार मना करने के बाद भी युवी ने हार नहीं मानी और आखिरकार दोनों ने शादी कर ली.
Pic Credit: Harbhajan Singh Instagramहरभजन सिंह एक्ट्रेस गीता बसरा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे.
Pic Credit: Harbhajan Singh Instagramये दोनों पहले दोस्त थे, फिर कुछ महीनों बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की और फिर शादी कर ली.
Pic Credit: Harbhajan Singh Instagramहार्दिक पंड्या और नताशा की जोड़ी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है.
Pic Credit: Hardik Pandya Instagramजनवरी 2020 में हार्दिक और नताशा ने अचानक सगाई का एलान कर सबको हैरान कर दिया था.
Pic Credit: Hardik Pandya Instagram