16 Dec 2024
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच एक भारतीय पेसर ने क्रिकेटर को अलविदा कह दिया.
Photo: Insta/ankitrajpoot.412
यह तेज गेंदबाज 31 साल के अंकित सिंह राजपूत हैं. उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक उत्तर प्रदेश के लिए खेले हैं.
अंकित ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 मैच खेले और 248 विकेट लिए. 25 रन देकर 6 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. अंकित अभी यूपी की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे.
अंकित ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए संन्यास की जानकारी दी. वो अब बिजनेस की तरफ जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा- 2009 से 2024 तक का मेरा सफर जीवन का शानदार हिस्सा रहा.
अंकित 2021 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के साथ बतौर नेट बॉलर गए थे. IPL में इस खिलाड़ी ने 4 टीमों के लिए 29 मुकाबले खेले और 24 विकेट लिए.
अंकित सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बने, लेकिन इस टीम में उन्हें 2 ही मैच खेलने का मौका मिल सका था.
इसके बाद अंकित ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए क्रिकेट खेली.
अंकित ने 2018 IPL सीजन में पंजाब के लिए 8 मैच में 11 विकेट लिए थे. 2016 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विजेता UP के लिए अंकित टूर्नामेंट में 14 विकेट लिए थे.