19 Feb 2025
पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
मगर इसी बीच पाकिस्तान का 'यू-टर्न' देखने को मिला. यह पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में हुआ, जहां भारतीय तिरंगा भी लहराता हुआ दिखाई दिया.
दरअसल, टूर्नामेंट के आगाज से 2 दिन पहले कराची स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले कई देशों के झंडे देखे गए थे, लेकिन इसमें तिरंगा नहीं दिखा था.
जब कराची स्टेडियम में तिरंगा नहीं था, तब का वीडियो...
इसको लेकर जमकर विवाद हुआ और पाकिस्तान की भी आलोचना हुई. पाकिस्तान की इस हरकत को आईसीसी के नियमों का उल्लंघन बताया गया था.
मगर अब चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले के दौरान कराची स्टेडियम में सभी 8 देशों के झंडे लहराते दिखाई दिए. इसमें भारतीय तिरंगा भी शान से फहराता हुआ दिखा.
कराची स्टेडियम में भारतीय तिरंगा लहराने के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. यूजर्स इसे पाकिस्तान का यू-टर्न बता रहे हैं.