ज्योतिष से पूछकर बनाई भारतीय टीम, इसके लिए दिए थे लाखों रुपये

Aajtak.in/Sports

12 September 2023

Credit: Getty/Social Media

भारतीय फुटबॉल टीम ने जून 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एएफसी एशियन कप के लिए क्वालिफाई किया था.

भारतीय टीम ने क्वालिफाइंग राउंड में अपने तीनों मैच जीतकर पांचवीं बार इस एशियन कप के लिए जगह बनाई थी.

अब भारतीय टीम को लेकर इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है.

भारतीय टीम के फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक ने टीम का चयन खुद नहीं बल्कि ज्योतिषी को लिस्ट भेजकर करवाया था.

इस काम के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की तरफ से ज्योतिषी को 12 से 15 लाख रुपए की पेमेंट भी की गई थी.

पिछले साल जून में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से ठीक 48 घंटे पहले कोच ने दिल्ली के एक एस्ट्रोलॉजर से मदद ली थी.

ये बातें जून 2022 में भी सामने आई थीं. अब दोबारा तब सामने आईं, जब भारतीय टीम टॉप पर है और रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल हो चुकी है