महिला हॉकी खिलाड़ी को आया गुस्सा,एयरलाइन कंपनी पर भड़कीं

6 OCT 2024

Credit:  GETTY/ SOCIAL  MEDIA 

भारत की स्टार महिला हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल एयर इंडिया की सर्विस से बिल्कुल खुश नहीं हैं.

रानी रामपाल लंबे समय से छुट्टियों पर अमेरिका और कनाडा में थीं. लेकिन 6 अक्टूबर को जब वह एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचीं तो इस दौरान उनका सूटकेस एयरपोर्ट पर टूटा-फूटा मिला.

इसके बाद रानी रामपाल ने अपने सोशल मीडिया पर डैमेज सूटकेस की फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा और एयर इंडिया को टैग किया.

उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, 'इस शानदार सरप्राइज के लिए एयर इंडिया का शुक्रिया. आपके कर्मचारी हमारे बैग के साथ इस तरह पेश आते हैं. आज दोपहर कनाडा से भारत लौटते समय दिल्ली में उतरने के बाद मैंने पाया कि मेरा बैग टूटा हुआ है’.

रानी की इस पोस्ट पर एयर इंडिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. एयर इंडिया ने रानी रामपाल से माफी मांगी और उनके टिकट डिटेल्स की मांग की. इसके बाद हॉकी खिलाड़ी ने रिप्लाई देते हुए बताया कि उन्होंने मैसेज में पूरी डिटेल्स शेयर की है.

रानी रामपाल की इस पोस्ट के नीचे कई और यूजर्स ने भी एयर इंडिया की सर्विस पर सवाल खड़े किए.

2008 में रानी रामपाल ने केवल 14 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए हॉकी में डेब्यू किया था. वह सबसे कम उम्र में भारत के लिए खेलने वाली हॉकी खिलाड़ी हैं.

रानी को 2016 में अर्जुन अवॉर्ड मिला था. वहीं 2020 में पद्म श्री और मेजर ध्यान चंद खेल रत्न भी मिला था.