ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर तनवीर संघा ने इतिहास रच दिया है. तनवीर गुरिंदर संधू के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले दूसरे भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं. संधू ने 2 वनडे खेले थे.
तनवीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 30 अगस्त को खेले गए टी20 मैच में चार विकेट लेकर लिए.
इससे पहले माइकल कास्प्रोविच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू में 4/29 का ड्रीम स्पेल किया था. 17 फरवरी 2005 को यह पहला टी20 इतिहास का मैच भी था.
बहरहाल, 30 अगस्त को हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 226 रन बनाए, वहीं साउथ अफ्रीका महज 115 रनों पर सिमट गई.
21 साल के संघा अब भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए हुए नजर आ सकते हैं. वह वर्ल्ड कप के लिए संभावित ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.
तनवीर के पिता जोगा संघा सिडनी में टैक्सी ड्राइवर हैं. तनवीर की मां उपनीत सिडनी में अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत हैं.
तनवीर का परिवार मूलत: पंजाब के जालंधर शहर के पास रहीमपुर का रहने वाला है. तनवीर संघा का जन्म 26 नवंबर 2001 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था.
तनवीर का जब चयन ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में हुआ तो कई लोगों को हैरानी हुई थी. उन्होंने 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 24, 5 लिस्ट ए मैचों में 7 विकेट लिए हैं.