इस भारतीय ख‍िलाड़ी ने समंदर किनारे दिखाया बोल्ड अवतार, VIDEO 

27 DEC 2023 

Credit: Getty, Social Media

भारतीय बैडम‍िंटन की स्टार ख‍िलाड़ी साइना नेहवाल ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं. 

इन फोटोज में वो थाईलैंड में ट्रैवल करती हुईं पत‍ि पारुपल्ली कश्यप के साथ नजर आईं. 

इस दौरान कपल ने समंदर किनारे मस्ती करते हुए कई फोटोज और वीड‍ियो शेयर किए. 

इस दौरान यह कपल फेमस बॉलीवुड ट्रैक 'हंगामा हो गया' पर जमकर ठुमके लगाते हुए भी नजर आया. 

इस कपल ने थाईलैंड की कई फेमस लोकेशन से शेयर किए, जिसमें दोनों की मस्ती साफ तौर पर देखी जा सकती है. 

इस कपल ने थाईलैंड की कई फेमस लोकेशन के फोटो शेयर किए, जिसमें दोनों की मस्ती साफ तौर पर देखी जा सकती है. 

साइना नेहवाल ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. 

इस भारतीय शटलर ने लंदन 2012 खेलों में कांस्य पदक जीतकर इत‍िहास रचा था. साइना इंस्टाग्राम पर ही काफी पॉपुलर हैं, उनको 16 लाख से अध‍िक लोगा फॉलो करते हैं.