दशहरे की छुट्टी पर भारतीय टीम... कोहली-रोहित धर्मशाला में करेंगे 'रावण दहन'?

23 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विजय रथ पर सवार है. टीम ने अपने शुरुआती सभी 5 मैच जीत लिए हैं.

टीम ने 5वां मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें 4 विकेट से जीत दर्ज की.

अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपना छठा मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेलना है.

क्रिकबज के मुताबिक, ऐसे में बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को दो दिन (23, 24 अक्टूबर) का ब्रेक दिया है. 24 अक्टूबर को दशहरा भी है.

ऐसे में खिलाड़ी दशहरे का त्योहार धर्मशाला में ही मनाते नजर आएंगे. शायद रावण दहन भी देखने जा सकते हैं. इसकी संभावना बेहद कम है.

भारतीय टीम 25 अक्टूबर को लखनऊ के लिए रवाना होगी. इससे पहले दिन खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश की वादियों में छुट्टियां बिताएंगे.

बता दें कि भारतीय टीम इस समय वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है.