Aajtak.in/Sports
भारतीय टेनिस स्टार के तौर पर ज्यादातर फैन्स अब तक महिलाओं में सानिया मिर्जा को ही जानते आए हैं.
मगर 23 साल की मिहिका यादव भी अपनी जगह बनाने के लिए लगातार संघर्ष करती आ रही हैं
हालांकि सोशल मीडिया पर मिहिका यादव का अलग ही जलवा है. वो लगातार एक्टिव रहती हैं
खासकर इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हुए मिहिका अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं
मिहिका ने 2017 में विम्बलडन के दौरान ही ऑल इंग्लैंड क्लब के लिए डबल्स इवेंट में भाग लिया था.
सोशल मीडिया सेंसेशन मिहिका हाल ही में हुए गुरुग्राम टूर्नामेंट में भी पहले ही राउंड में बाहर हो गईं.
ITF सिंगल्स रैंकिग में मिहिका इस समय 791 नंबर पर हैं. वो लगातार बड़ी उपलब्धि की तलाश में हैं.