दिनेश कार्तिक का डेब्यू भारत के दिग्गज खिलाड़ी और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से भी पहले हुआ था. ऐसे में एक तरह से वो धोनी के सीनियर हैं.
कार्तिक आईपीएल में भी सक्रिय हैं, वो इस बार आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. कार्तिक ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है.
अब कार्तिक 9 दिन के लिए इंग्लैंड लॉयन्स के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम करेंगे, जब मेहमान टीम भारत का दौरा करेगी.
कार्तिक इंग्लैंड लॉयन्स के दौरे पर टीम के कोचिंग दल का हिस्सा होंगे, जो 12 जनवरी से अहमदाबाद में एक अभ्यास मैच के बाद 17 जनवरी से इसी जगह तीन अनऑफिशियल चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलेगी.
कार्तिक इंग्लैंड लॉयन्स के बल्लेबाजी सलाहकार इयान बेल के कवर के तौर पर काम करेंगे जो अभी बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ हैं.
कार्तिक मुख्य कोच नील किलीन सहित सहायक कोच रिचर्ड डॉसन और कार्ल हॉपकिंसन के साथ जुड़ेगे. इंग्लैंड पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान भी मेंटोर के तौर पर कोचिंग टीम का हिस्सा होंगे.
इंग्लैंड लॉयन्स के प्रदर्शन निदेशक मो बोबट ने कहा, ‘हमारी तैयारी के दौरान दिनेश कार्तिक का हमारे साथ होना शानदार है. मुझे भरोसा है कि खिलाड़ी उनके साथ समय बिताना पसंद करेंगे और उनके अनुभव से फायदा उठाएंगे.’
भारत दौरे पर आने वाली इंग्लैंड लॉयन्स टीम इस प्रकार है : जोश बोहनोन (कप्तान), केसी एल्ड्रिज, ब्रायडन कार्स, जैक कार्सन, जेम्स कोल्स, मैट फिशर, कीटन जेनिंग्स, टॉम लॉज, एलेक्स लीज, डैन मूसली, कैलम पार्किंसन, मैट पॉट्स, ओली प्राइस, जेम्स रीव और ओली रॉबिन्सन.