भारत ने ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का जोरदार आगाज करते हुए पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया है.
हालांकि, मैच के बाद एक ऐसा मोमेंट आया जिसने भारत और पाकिस्तान के करोड़ों क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया.
दरअसल, पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह महरूफ इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए अपनी 6 महीने की बेटी के साथ पहुंची हैं.
मैच के बाद स्मृति मंधाना सहित कई भारतीय खिलाड़ी बिस्माह की बेटी को लाड़-प्यार करती हुईं दिखाई दीं.
इस पल को देख कर लगता ही नहीं है कि दोनों देशों के बीच संबंध उतने अच्छे नहीं हैं.
30 साल की बिस्माह महरूफ पिछले साल 30 अगस्त को मां बनी थीं।
इस वजह से वे लंबे समय तक क्रिकेट से दूर भी रही थीं.
वर्ल्ड कप की अहमियत को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर से बिस्माह को टीम की कमान सौंपी है.