08 March, 2022

पाक कैप्टन बिस्माह की बेटी के साथ क्रिकेटर्स के क्यूट मूमेंट्स

भारत ने ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का जोरदार आगाज करते हुए पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया है.

Pic credit: icc

हालांकि, मैच के बाद एक ऐसा मोमेंट आया जिसने भारत और पाकिस्तान के करोड़ों क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया.

Pic credit: icc

दरअसल, पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह महरूफ इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए अपनी 6 महीने की बेटी के साथ पहुंची हैं.

Pic credit: icc

मैच के बाद स्मृति मंधाना सहित कई भारतीय खिलाड़ी बिस्माह की बेटी को लाड़-प्यार करती हुईं दिखाई दीं.

Pic credit: icc

इस पल को देख कर लगता ही नहीं है कि दोनों देशों के बीच संबंध उतने अच्छे नहीं हैं.

Video credit: icc

30 साल की बिस्माह महरूफ पिछले साल 30 अगस्त को मां बनी थीं। 

Pic credit: icc

इस वजह से वे लंबे समय तक क्रिकेट से दूर भी रही थीं.

Pic credit: icc

वर्ल्ड कप की अहमियत को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर से बिस्माह को टीम की कमान सौंपी है.

Pic credit: icc
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More