'बिस्तर पर बैठी थी और उसने...', यौन शोषण पर पहलवान साक्षी मलिक का खुलासा

22 Oct 2024

Getty, BCCI, AFP, AP, PTI

ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रेसलर साक्षी मलिक ने खुलासा किया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने उनके साथ छेड़खानी की कोशिश की.

साक्षी ने अपनी किताब 'विटनेस' के जरिए इस घटना का जिक्र किया. TOI ने इसका एक अंश छापा है. बृज भूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का केस चल रहा है.

साक्षी का आरोप है कि 2012 में कजाखस्तान के अलमाटी में हुई एशियन जूनियर चैम्पियनशिप के दौरान बृजभूषण ने अपने होटल के कमरे में उनका यौन शोषण करने की कोशिश की.

साक्षी ने लिखा- मुझे माता-पिता से फोन पर बात करने के बहाने बृज भूषण के कमरे में भेजा गया था. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह उनके जीवन की सबसे दर्दनाक घटना रही.

किताब में लिखा- सिंह ने मेरे माता-पिता से बात कराई. तब तक सब सही था. जब मैंने उनसे मेरे मैच और मेरे मेडल की बात की तब मुझे याद है कि शायद ही कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ.

साक्षी ने लिखा- कॉल खत्म होने के बाद उसने मेरा शोषण करने की कोशिश की. तब मैं उसके बिस्तर पर बैठी थी. मैंने उसे पीछे धक्का दिया और रोने लगी. इसके बाद वह पीछे हट गया.

'मुझे लगता है कि वह समझ गया था कि जो वह चाहता है मैं उसमें साथ नहीं दूंगी. वह कहने लगा कि उसने पापा के जैसे हाथ रखा था. लेकिन मुझे पता था कि ऐसा नहीं था.'

उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में आगे लिखा, 'मैं उसके कमरे से अपने तक भागी और रोती रही.' 32 साल की साक्षी ने रियो ओलंपिक 2016 में ब्रॉन्ज जीता था.