04 Feb 2025
महाराष्ट्र केसरी रेसलिंग टूर्नामेंट में एक मुकाबले के दौरान जमकर बवाल हुआ. माहौल इस कदर बिगड़ा कि पुलिस को लाठी चलानी पड़ गई.
Photo: Social Media
दरअसल, पहलवान पृथ्वीराज मोहोल को मैट वर्ग के सेमीफाइनल में विजेता घोषित किए जाने के बाद विपक्षी पहलवान शिवराज राक्शे ने फैसले का विरोध किया.
इसे लेकर रेफरी के साथ उनकी काफी बहस भी हुई और इस गुस्से में पहले तो उन्होंने रेफरी को कॉलर पकड़कर खींचा और फिर छाती पर लात मार दी.
जिस वजह से टूर्नामेंट में अफरा तफरी मच गई और देखते ही देखते माहौल इस कदर बिगड़ गया कि पुलिस को लाठी चलानी पड़ गई.
यह टूर्नामेंट रविवार को अहिल्यानगर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल की मौजूदगी में आयोजित किया गया था.
महाराष्ट्र केसरी के दो बार के विजेता राक्शे को 3 साल के लिए सस्पेंड किया गया. उन्होंने कहा- मेरा कंधा मैट से नहीं टकराया था, लेकिन रेफरी ने मेरी हार का फैसला सुना दिया.
रेफरी को भी सस्पेंड करने की मांग करने वाले राक्शे ने कहा- मैं जब अपने मामले को लेकर उनसे बहस कर रहा था, तब मेरे साथ बदतमीजी की. इसीलिए मैंने यह (लात मारी) किया.'
वीडियो...