इंडोनेशिया फुटबॉल मैच में दर्दनाक हादसा, 174 मौतें
इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई
यह हादसा ईस्ट जावा के केपंजेन शहर में हुआ, जहां घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत एक मैच खेला गया
Indonesia Football Match Tragedy
करीब 40 हजार दर्शक इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे. इनमें से 174 की जान चली गई
Indonesia Football Match Tragedy
मैच में पेरसेबाया सुराबाया ने अरेमा एफसी को 3-2 से हराया था, इसके बाद फैन्स आक्रोशित हो गए
नतीजे के बाद कुछ फैन्स आक्रोश में आकर मैदान के अंदर घुस गए. उन्होंने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया
पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, जिससे लोगों का दम घुटने लगा था
Indonesia Football Match Tragedy
घटना में 34 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. बाकी लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
पुलिस और इंडोनेशियाई सेना के जवानों ने खिलाड़ियों को किसी तरह मैदान से सुरक्षित बाहर निकाला
Indonesia Football Match Tragedy