22 April 2023
By: Aajtak Sports
धोनी की टीम को नहीं मिली राहत... ये महंगा खिलाड़ी एक हफ्ते रहेगा बाहर
Getty, IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक 6 में से 4 मैच जीत लिए हैं.
Getty, IPL
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चौथी जीत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हासिल की.
Getty, IPL
मगर मैच के बाद चेन्नई टीम के कोच स्टीफन प्लेमिंग ने बेन स्टोक्स को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.
Getty, IPL
चेन्नई टीम के सबसे महंगे प्लेयर बेन स्टोक्स को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Getty, IPL
दो हफ्ते से बाहर चल रहे स्टोक्स अब एक हफ्ता और बाहर रहेंगे. वो पिछले 4 IPL मैच नहीं खेल सके हैं
Getty, IPL
फ्लेमिंग ने धोनी की चोट को लेकर कहा कि वो अभी ठीक हैं और कोई गंभीर समस्या नहीं है. वो खेलते रहेंगे.
Getty, IPL
बता दें कि चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सिसांडा मगाला पहले ही चोट के कारण बाहर बैठे हैं.
Getty, IPL
चेन्नई टीम को अपना अगला यानी 7वां मैच 23 अप्रैल को ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है.
ये भी देखें
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
'इंडिया चा राजा, भारत माता की जय...', वतन वापसी पर रोहित-पंड्या का सबसे खास स्वागत
गंभीर के इन एक्सपेरिमेंट्स ने चैम्पियंस ट्रॉफी में किया चमत्कार