केएल राहुल को क्या हुआ? IPL के दूसरे ही मैच में कप्तानी नहीं की, जानिए मामला

30 मार्च 2024

Getty, BCCI & Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फैन्स के लिए शनिवार को एक बड़ी खबर सामने आई.

पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में कप्तान केएल राहुल टॉस के लिए नहीं आए. उनकी जगह निकोलस पूरन ने टीम की कमान संभाली.

पूरन ने कहा कि राहुल फिट नहीं हैं. इसलिए उन्हें इस मैच में आराम दिया गया है. हालांकि राहुल ने इस मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी की.

मगर फैन्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. पूरन ने अपने बयान में क्लियर कर दिया है कि रेग्युलर कप्तान राहुल को गंभीर चोट नहीं आई है.

दूसरे मैच में कप्तानी करने वाले पूरन ने कहा- केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं है, इसलिए हम उन्हें लंबे टूर्नामेंट में कुछ रेस्ट देना चाहते हैं.

पंजाब के खिलाफ मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलने वाले केएल राहुल 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर कैच आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने शिकार बनाया.

लखनऊ टीम को अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलना है. राहुल के बतौर कप्तान इस मैच में खेलने की उम्मीद है.