खुल गया पाकिस्तानी टीम का बड़ा राज... वर्ल्ड कप में चोटिल है ये स्टार प्लेयर

5 Oct 2023

Credit: Getty and Social Media

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है. 5 अक्टूबर को हुए पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया.

इसी बीच बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे मैनेजमेंट ने छिपा रखा है.

यह खुलासा पाकिस्तानी फैन्स के लिए बड़ा झटका है. दरअसल, पता चला है कि स्टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी चोटिल हैं.

पाकिस्तानी स्पोर्ट्स रिपोर्टर जैनब अब्बास ने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया कि आफरीदी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

हालांकि इस बात को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

जैनब ने पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद आमिर के साथ बातचीत में कहा- शाहीन के बाएं हाथ की उंगली ठीक नहीं हुई है.

जैनब ने कहा- उंगली में अभी तक सूजन है. इसी उंगली से शाहीन गेंद पकड़ते हैं. इसी कारण वो अभी तक वर्ल्ड कप में रंग में नजर नहीं आए.

शाहीन को यह चोट एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच में आई थी. उन्होंने वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच में भी 6 ओवर गेंदबाजी ही की है.

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में खेलना है.