भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू भी जेल जा चुके हैं. उन पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करना का आरोप है.
आस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न मैदान के बाहर अपनी रंगीन मिजाजी के लिए भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. इसी के चलते साल 2003 में शेन वॉर्न को जेल भी जा चुके हैं.
बेन स्टोक्स अपने खराब बर्ताव की वजह से मशहूर है. इसी व्यवहार की वजह से उन्हें एक रात जेल में गुजारनी पड़ चुकी है.
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मखाया एंटनी को 1998 में एक नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
उमर अकमल लाहौर में एक ट्रैफिक पुलिस से उलझ पड़े थे, जिसके कारण उमर अकमल को कुछ वक्त जेल में समय काटना पड़ा था.
अमित मिश्रा इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज हैं. उन्हें अपनी महिला मित्र के ऊपर कथित तौर पर केतली फेंकने के जुर्म में जेल जाना पड़ा था.
क्रिकेटर विनोद कांबली भी जेल जा चुके है. 2015 में नौकरानी के साथ मारपीट के केस में उन्हें और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया था.
युवराज सिंह को हाल ही में जातिसूचक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उन्हें इस मामले में कोर्ट से तुरंत जमानत मिल गई.
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ, सलमान बट और मोहम्मद आमिर भी मैच फिक्सिंग मामले में हवालात जा चुके हैं.