01 March 2023
By: Aajtak Sports
IPL के पहले ऑक्शन में कितने करोड़ में बिके थे खिलाड़ी, धोनी थे सबसे महंगे
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन इसी महीने 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है
Getty and Social Media
फैन्स यह जानना चाहते होंगे कि IPL के पहले यानी 2008 सीजन में कौन महंगा प्लेयर रहा था
Getty and Social Media
बता दें कि 2008 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी सबसे महंगे थे, जिन्हों चेन्नई सुपर किंग्स ने 11.46 रुपये में खरीदा था
Getty and Social Media
दूसरा नंबर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर एंड्र्यू सायमंड का था, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 10.31 करोड़ में खरीदा था
Getty and Social Media
मुंबई इंडियंस ने पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या को 7.45 करोड़ में खरीदा था. वह तीसरे महंगे प्लेयर थे
Getty and Social Media
इशांत शर्मा 7.26 करोड़ के साथ चौथे मंहगे प्लेयर थे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने खरीदा था
Getty and Social Media
इरफान पठान को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 करोड़ में खरीदा था. वही 5वें महंगे प्लेयर भी बने थे
Getty and Social Media
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार ब्रेट ली और अफ्रीकी प्लेयर जैक कैलिस 6.87 में बिके थे. ली को पंजाब और कैलिस को RCB ने खरीदा था.
Getty and Social Media
आरपी सिंह को दिल्ली ने 6.68 करोड़ और हरभजन सिंह को मुंबई इंडियंस ने 6.50 करोड़ में खरीदा था.
Getty and Social Media
10वें नंबर पर क्रिस गेल रहे थे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6.11 करोड़ रुपये बोली लगाकर खरीदा था
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!