27 April, 2022

जब KKR के इस खिलाड़ी को मिली थी झाड़ू लगाने की नौकरी

कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह अचानक सुर्खियों में हैं.

ic credit: rinkukumar12

रिंकू एक बेहतरीन बल्लेबाज के अलावा शानदार फील्डर भी माने जाते हैं.

ic credit: rinkukumar12

 रिंकू सिंह का आईपीएल तक पहुंचने का सफर उतना आसान नहीं रहा है.

ic credit: rinkukumar12

रिंकू सिंह को अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए स्वीपर तक का काम करना पड़ा था. 

ic credit: rinkukumar12

रिंकू सिंह 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. उनके पिता गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे.

ic credit: rinkukumar12

परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रिंकू के भाई ने उन्हें एक जगह झाड़ू लगाने के काम पर लगवा दिया था. 

ic credit: rinkukumar12

रिंकू सिंह ने उसी वक्त जान लिया कि उनकी लाइफ अगर कोई बदल सकता है तो वो केवल और केवल क्रिकेट ही है.

ic credit: rinkukumar12

रिंकू की मेहनत रंग लाई. साल 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. जिसके बाद आगे की कहानी सबसे सामने है.

ic credit: rinkukumar12
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More