कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह अचानक सुर्खियों में हैं.
ic credit: rinkukumar12रिंकू एक बेहतरीन बल्लेबाज के अलावा शानदार फील्डर भी माने जाते हैं.
ic credit: rinkukumar12 रिंकू सिंह का आईपीएल तक पहुंचने का सफर उतना आसान नहीं रहा है.
रिंकू सिंह को अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए स्वीपर तक का काम करना पड़ा था.
रिंकू सिंह 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. उनके पिता गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे.
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रिंकू के भाई ने उन्हें एक जगह झाड़ू लगाने के काम पर लगवा दिया था.
रिंकू सिंह ने उसी वक्त जान लिया कि उनकी लाइफ अगर कोई बदल सकता है तो वो केवल और केवल क्रिकेट ही है.
रिंकू की मेहनत रंग लाई. साल 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. जिसके बाद आगे की कहानी सबसे सामने है.