इंडियन प्रीमियर लीग और ग्लैमर का एक-दूसरे से तगड़ा कनेक्शन है.
मैच के दौरान क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड्स और बॉलीवुड स्टार्स का पहुंचना आम बात है.
मैच के दौरान कभी-कभी कैमरा किसी बेहद सुंदर और अनजान चेहरे पर चला जाता है.
Pic credit: aartibediiऐसे अनजाने और हसीन चेहरे को फैन्स मिस्ट्री गर्ल का नाम देते हैं.
Pic credit: aartibediiऐसा ही कुछ 10 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान देखा गया.
मैच के दौरान कैमरे में कई बार यह खूबसूरत चेहरा देखा गया.
इस बीच जब ऋषभ पंत से आंद्रे रसेल का कैच छूटा तब इस मिस्ट्री गर्ल के एक्सप्रेशन देखने लायक थे.
अब सोशल मीडिया पर इस लड़की की सुंदरता और क्यूटनेस की जमकर तारीफ हो रही है.
इस मिस्ट्री गर्ल का नाम आरती बेदी है, इनके इंस्टा बायो में एक्टर लिखा हुआ है.
आरती का इंस्टाग्राम इस बात की गवाही दे रहा है कि वह असल जीवन में बेहद ग्लैमरस हैं.
Pic credit: aartibediimystery girl aarti bedi