29 April, 2022

कौन हैं IPL की न्यू मिस्ट्री गर्ल श्रुति तुली

क्रिकेट और ग्लैमर का संबंध बेहद पुराना है.

Pic Credit: instagram

अक्सर मैच के दौरान अचानक से कैमरे पर कोई न कोई खूबसूरत चेहरा स्पॉट हो जाता है.

Pic credit: Shruti Tuli Instagram

इसी बीच पिछले कुछ दिनों से  IPL मुकाबलों के दौरान ऑडियन्स के बीच श्रुति तुली सेंटर ऑफ अटरेक्शन बनी हुई हैं..

Pic credit: Shruti Tuli Instagram

बता दें कि सीएसके और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान स्टेडियम का कैमरा श्रुति की तरफ घूमा. इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.

Pic credit: Shruti Tuli Instagram

श्रुति को अब न्यू नेशनल क्रश भी कहा जाने लगा है.

Pic credit: Shruti Tuli Instagram

तस्वीर में श्रुति नियॉन कलर का ब्रालेट टॉप पहने नजर आ रही हैं.

Pic credit: Shruti Tuli Instagram

दरअसल, श्रुति तुली एक ब्लॉगर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मॉडल हैं.

Pic credit: Shruti Tuli Instagram

श्रुति मिस इंडिया पेजेंट की तीसरी फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं.

Pic credit: Shruti Tuli Instagram

इससे पहले श्रुति तुली लोगों की नजरों में तब आईं जब उन्हें आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा था.

Pic credit: Shruti Tuli Instagram

हालांकि उन्होंने इन बातों को अफवाह बताकर ये साफ कर दिया था कि वह आसिम को डेट नहीं कर रही हैं.

Pic Credit: instagram
खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Read More