क्रिकेट और ग्लैमर का संबंध बेहद पुराना है.
Pic Credit: instagramअक्सर मैच के दौरान अचानक से कैमरे पर कोई न कोई खूबसूरत चेहरा स्पॉट हो जाता है.
Pic credit: Shruti Tuli Instagramइसी बीच पिछले कुछ दिनों से IPL मुकाबलों के दौरान ऑडियन्स के बीच श्रुति तुली सेंटर ऑफ अटरेक्शन बनी हुई हैं..
बता दें कि सीएसके और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान स्टेडियम का कैमरा श्रुति की तरफ घूमा. इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.
श्रुति को अब न्यू नेशनल क्रश भी कहा जाने लगा है.
तस्वीर में श्रुति नियॉन कलर का ब्रालेट टॉप पहने नजर आ रही हैं.
दरअसल, श्रुति तुली एक ब्लॉगर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मॉडल हैं.
श्रुति मिस इंडिया पेजेंट की तीसरी फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं.
इससे पहले श्रुति तुली लोगों की नजरों में तब आईं जब उन्हें आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा था.
हालांकि उन्होंने इन बातों को अफवाह बताकर ये साफ कर दिया था कि वह आसिम को डेट नहीं कर रही हैं.