29 April, 2022

मैच देखने पहुंचीं पंत की GF, फैन्स बोले-भाभी आईं भाभी

28 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ.

Pic credit: delhicapitals

मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीत हासिल की.

Pic credit: delhicapitals

इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी और उनकी बहन साक्षी पंत इस मैच को देखने पहुंचीं.

Pic credit: Hotstar

ईशा नेगी और साक्षी पंत दोनों को एक साथ स्टैंड में समय बिताते और बात करते भी देखा गया.

Pic credit: Hotstar

 ऋषभ पंत और ईशा नेगी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और खुलेआम प्यार का इज़हार भी कर चुके हैं. 

Pic credit: ishanegi_

बता दें कि ईशा नेगी की तस्वीर जैसे ही स्क्रीन पर आते ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई.

Pic credit: ishanegi_

कुछ यूजर्स ने लिखा कि आज मैच देखने भाभी आई हैं.

Pic credit: ishanegi_

वहीं, कुछ ने लिखा कि भाभी आई हैं तो लेडी लक बनकर आई हैं.

Pic credit: ishanegi_
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More