28 April, 2022

सब्जी बेचते हैं SRH के इस क्रिकेटर के पिता

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे उमरान मलिक IPL 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में हैं.

Pic credit: umran_malik_1

वह लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं.

Pic credit: umran_malik_1

बता दें कि उमरान मलिक का यहां तक पहुंचने का सफर बिल्कुल आसान नहीं था.

Pic credit: umran_malik_1

उमरान के पिता अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए सब्जी बेचते हैं.

Pic credit: umran_malik_1

उनके पिता ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि उनका बेटा एक दिन देश का नेतृत्व करेगा और नीली जर्सी पहनेगा.

Pic credit: umran_malik_1

उमरान मलिक की मेहनत उस समय रंग लाई, जब उन्हें अंडर-19 ट्रायल में सफल होने के बाद जम्मू-कश्मीर टीम में चुना गया. 

Pic credit: umran_malik_1

उमरान कुछ साल पहले तक सिर्फ टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे.

Pic credit: umran_malik_1

बता दें उमरान अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय काफी हद तक डेल स्टेन और इरफान पठान को देते हैं.

Pic credit: umran_malik_1
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More