'5 गेंदें, 5 छक्के', रिंकू ने अपने ही 'दोस्त' की उड़ाईं धज्जियां, दोनों में है UP कनेक्शन!
By Krishan Kumar
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
KKR के रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के मारकर बतौर प्लेयर नई पहचान बनाई है.
रिंकू सिंह ने यह सब तब किया जब उनकी टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी.
एकबारगी को यह मैच गुजरात टाइटन्स की झोली में जाता हुआ दिख रहा था. लेकिन, रिंकू ने लगातार पांच गेंदों पर 5 छक्के मारे.
रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के बॉलर यश दयाल की गेंदों पर 5 छक्के मारे. इससे जीत KKR की झोली में आ गई.
खास बात यह है कि रिंकू सिंह और यश दयाल घरेलू किक्रेट में यूपी की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. यश का जन्म 13 दिसंबर 1997 को इलाहाबाद में हुआ था. वहीं, रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ में हुआ. दोनों IPL से पहले हाल में रणजी मैच में साथ खेले थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 अप्रैल को खेले गए रोमांचक मैच में गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हराया.
यह मैच आखिरी ओवर तक गया. इस आखिरी ओवर में KKR को जीत के लिए 29 रनों की आवश्यकता थी.
यश दयाल के इस ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया और स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दी.
यहां से KKR को पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी. इसके बाद तो रिंकू सिंह ने यश दयाल की हर गेंद पर छक्का मारा. यानी 5 गेंदों पर 5 छक्के. रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद लौटे.