आईपीएल के 10वें मुकाबले में सनराइडजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ.
PIC: BCCI/Twitterइस मैच में सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह पहली गेंद पर आउट हो गए.
एडेन मार्करम को स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने एक टर्न लेती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
मार्करम क्रुणाल की गेंद को बिल्कुल भी पढ़ नहीं पाए और वह आउट होने पर हैरान थे.
क्रुणाल ने इससे पिछली गेंद पर अनमोलप्रीत सिंह को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया था.
साउथ अफ्रीका के मार्करम को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम का कप्तान बनाया था.
हालांकि मार्करम नेशनल ड्यूटी पर होने के चलते पहले मुकाबले से बाहर रहे थे.