कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने धमाल मचा दिया.
PIC: BCCIअजिक्य रहाणे ने सिर्फ 29 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे.
रहाणे ने अपनी इस इनिंग्स में उमेश यादव की गेंद पर स्कूप शॉट लगाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
सीएसके की पारी के 18वें ओवर में कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर रहाणे ने एबी डिविलियर्स के अंदाज में रिवर्स रैम्प शॉट लगाया.
केविन पीटरसन भी रहाणे की तूफानी बैटिंग से प्रभावित थे. पीटरसन ने लिखा, 'मैंने अभी तक जिसने महान शॉट्स देखें हैं उसमें रहाणे का शॉट भी शामिल है.'
रहाणे जिस तरह की तूफानी बैटिंग कर रहे हैं उसने क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों को हतप्रभ करके रख दिया है.
PIC: BCCIवर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भी अब उन्हें टीम में शामिल करने की मांग हो रही है.