मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली.
PIC: BCCIइस तूफानी पारी में अजिंक्य रहाणे ने सात चौके और तीन गगनभेदी छक्के लगाए.
रहाणे ने सिर्फ 19 गेंदों पर 50 रन पूरे कर लिए, जो इस आईपीएल की सबसे फिफ्टी रही.
खास बात यह है कि आईपीएल में सीएसके के लिए अजिंक्य रहाणे का यह डेब्यू मैच था.
अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2023 की नीलामी में सीएसके ने 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
रहाणे आईपीएल में अबतक 159 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम पर 31.09 की औसत से 4135 रन दर्ज हैं.
34 साल के रहाणे ने अपने आईपीएल करियर में दो शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं.