आईपीएल के एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया.
PIC/VID: BCCIइस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के 40 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी अमित मिश्रा छाए रहे.
लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट तो लिए ही, साथ ही उन्होंने राहुल त्रिपाठी का कैच लपका.
अमित मिश्रा ने इस कैच को लपकने के लिए हवा में जिस तरह गोता लगाया, उसे देखकर सब दंग रह गए.
मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 121 रन बनाए थे.
जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 24 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया.
क्रुणाल पंड्या प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 34 रन बनाने के अलावा तीन विकेट लिए थे.