Aajtak.in/Sports
'बेबी मलिंगा' के नाम से फेमस चेन्नई सुपर किंग्स के मथीशा पथिराना ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से धूम मचा रखी है.
मथीशा ने अब तक 11 मैचों में 17 विकेट झटके हैं, और डेथ ओवर्स में तो वह और मारक साबित हुए हैं.
उन्होंने डेथ ओवर्स (16-20 ओवर) में 16 विकेट झटके हैं, जो इस आईपीएल में सबसे ज्यादा हैं.
बेबी मलिंगा के बाद डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मोहित शर्मा (10), युजवेंद्र चहल (9), मोहम्मद शमी (9) शामिल हैं.
बहरहाल, पथिराना को आगे बढ़ाने में एमएस धोनी का बहुत बड़ा हाथ है. धोनी ने उन्हें वायरल वीडियो देख स्पॉट किया था.
धोनी लिए पथिराना बहुत अहम हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि गुजरात के खिलाफ मैच में उन्हें गेंदबाजी करवाने के लिए माही ने 4 मिनट तक देरी की.
बहरहाल, हाल में पथिराना की फैमिली एमस धोनी से मिली. इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
मथीशा की बहन विषूका पथिराना ने भी धोनी के साथ कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए और लिखा- हमें विश्वास है कि मल्ली (मथीशा) सुरक्षित हाथों में है.
उन्होंने आगे लिखा- थाला (धोनी) ने कहा, मथीशा के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, मैं उसके साथ हमेशा हूं.
विषूका यहीं नहीं रुकी और लिखा कि ये मोमेंट्स उन सपनों से भी परे हैं, जिनकी मैंने कभी कल्पना भी की थी. ये फोटो चेन्नई के लीला पैलेस होटल के हैं.
पथिराना को गेंदबाजी एक्शन के कारण 'बेबी मलिंगा' और 'न्यू मलिंगा' कहा जाता है. दरअसल, पथिराना का एक्शन हूबहू लसिथ मलिंगा की तरह है.
'बेबी मलिंगा' पथिराना ने श्रीलंका के लिए टी-20 डेब्यू अफगानिस्तान के खिलाफ 27 अगस्त 2022 को किया था. यह उनका एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल है.