आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ.
PIC: BCCI/Twitterमुकाबले के दौरान पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं.
शिखर धवन ने एक ऐसा शॉट मारा जो नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को जाकर लगा.
गेंद भानुका राजपक्षे के दाहिने हाथ में फोरआर्म पर लगी थी जिसके चलते वह दर्द से कराह उठे.
फिजियो ने उपचार किया लेकिन वह खेल पाने की स्थिति में नहीं थे. ऐसे में उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा.
राजपक्षे श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक लगाया था.
पंजाब की बैटिंग की बात करें तो प्रभसिमरन सिंह और धवन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.