'गंभीर को KKR में लाओ', ईडन में LIVE टीवी पर दर्शकों की डिमांड
By Aaj Tak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर इस समय लखनऊ टीम के मेंटर हैं.
गौतम गंभीर की मेंटरशिप का असर साफ तौर पर दिखा है, इस कारण लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है.
लखनऊ की टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में KKR को रोमांचक अंदाज में 1 रन से हराया. मैच में एकबारगी को रिंकू सिंह ने पूरी बाजी ही पलट दी थी.
रिंकू सिंह ने मैच में 33 गेंदों पर नॉट आउट 67 रन बनाए. रिंकू सिंह ने लखनऊ की एक समय सांसें रोक दी थीं.
हालांकि, रिंकू सिंह की पारी भी KKR की किस्मत बदल नहीं पाई. नतीजतन केकेआर का प्लेऑफ खेलने का सपना चकनाचूर हो गया.
इसी बीच मैच के दौरान कोलकाता के फैन्स ने LIVE टीवी पर यह मांग कर डाली कि गंभीर को कोलकाता की टीम में वापसी करनी चाहिए.
इस तरह का पोस्टर कुछ दर्शक लगातार लहरा रहे थे. सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने ये पोस्टर शेयर किया.
गौतम गंभीर ने भी इन पोस्टर्स को ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने लिखा- आप तो जानते हैं कि मैं कोलकाता को कितना चाहता हूं.
बहरहाल, गौतम गंभीर के मेंटरशिप में लखनऊ की टीम ने इस आईपीएल में 14 मैच खेले हैं. इनमें 8 में जीत मिली और 5 में हार. चेन्नई के खिलाफ उनका मैच बारिश में धुल गया था.
मैच के बाद गौतम गंभीर ने KKR के रिंकू सिंह की तारीफ की और उन्होंने सेंशेसनल टैलेंट करार दिया
लखनऊ की टीम ने लीग मैचों में 17 प्वाइंट्स अर्जित किए, उनका नेट रन रेट 0.284 है. लखनऊ अपना प्लेऑफ मैच 24 मई को खेलेगी.