IPL की बेहद खूबसूरत चीयरलीडर... फैन्स को बनाया दीवाना
By Aajtak
Instagram/iamadarkerdreamer
आईपीएल 2023 सीजन अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ अब तेजी से फाइनल की ओर बढ़ रहा है
कोरोना के बाद IPL 2023 ऐसा पहला सीजन है, जब चीयरलीडर्स की मैदान पर वापसी हुई है
एक ऐसी चीयरलीडर ने भी आईपीएल में एंट्री की है, जिन्होंने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है
इस खूबसूरत चीयरलीडर का नाम रियो नोट्रा सहगल है. नोट्रा ने लुक से फैन्स को दीवाना बनाया है
सोशल मीडिया सेंसेशन नोट्रा सहगल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी खुद को IPL चीयर लीडर बताया है.
नोट्रा सहगल ने इंस्टाग्राम पर ही बताया है कि वो एक डांसर के साथ-साथ एक्टर और मॉडल भी हैं.
नोट्रा सहगल साउथ अफ्रीका के केपटाउन की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं
नोट्रा सहगल IPL के चलते इन दिनों भारत में ही हैं और अमृतसर समेत कई शहरों में घूम रही हैं.
ये भी देखें
कुलदीप लेटे, अय्यर ने लगाए ठुमके... चैम्पियन बन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कटा गदर, VIDEO
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO