आईपीएल के 16वें सीजन में क्रिकेट फैन्स भोजपुरी कमेंट्री का खूब लुत्फ उठा रहे हैं.
PIC: IPLभोजपुरी कमेंट्री का खुमार अब विदेशी खिलाड़ियों तक पहुंच चुका है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल भोजपुरी सीखने का प्रयास कर रहे हैं.
आईपीएल में इस बार कुल 12 भाषाओं में कमेंट्री का प्रसारण किया जा रहा है. जियो सिनेमा और स्टार्क नेटवर्क पर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, बंगाली, गुजराती और मलयालम में कमेंट्री हो रही है.
इसके साथ ही जियो सिनेमा भोजपुरी, पंजाबी और उड़िया में भी कमेंट्री का प्रसारण कर रहा है. एक वीडियो में क्रिस गेल भांगड़ा करके हुए दिख रहे हैं.
क्रिस गेल की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला था.
गेल उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है. गेल की ख्वाहिश होमग्राउंड पर अपना आखिरी मैच खेलने की है.