कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल काफी दिनों से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं, फिर वह सुर्खियों में बने रहते हैं.
Credit: Instagram/Gettyअब गेल ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए उनके साथ एक आइटम नंबर में काम करने की इच्छा व्यक्त की है.
गेल ने अपने नए सॉन्ग 'ओह फातिमा' के लॉन्च के मौके पर कहा, 'मैं दीपिका से व्यक्तिगत रूप से मिला हूं. वह काफी अच्छी हैं. मैं उनके साथ किसी गाने में डांस करना चाहूंगा.'
क्रिस गेल आईपीएल में आरसीबी, कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.
गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स (357) और सबसे बड़ा स्कोर (175 रन) बनाने का रिकॉर्ड है.
43 साल के गेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला था.
क्रिस गेल फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में कमेंट्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.