मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Credit: BCCIइस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की हार की बड़ी वजह तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन रहे.
जॉर्डन ने चार ओवरों में पचास रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
जॉर्डन ने इस दौरान पारी के 18वें ओवर में 24 रन लुटाए, जो मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा.
जॉर्डन का इकोनॉमी रेट 9.52 का हो चुका है, जो मिनिमम 100 ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में दूसरा सबसे खराब है.
इस मामले में टॉप पर मार्कस स्टोइनिस हैं, जिन्होंने IPL में 9.58 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए हैं.
सैम कुरेन ने 9.48 के एवरेज से रन खर्च किए हैं और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.