अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के आखिरी ओवर में लगातार दो गेंदों पर मिडिल स्टम्प तोड़ डाले.
PIC/VID: BCCIआईपीएल में एलईडी स्टम्प्स का यूज हो रहा है, ऐसे में आयोजकों को लाखों रुपये का चूना लगा है.
PIC/VID: BCCIमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक एलईडी स्टंप्स सेट की कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 24 लाख होती है.
PIC/VID: BCCIएलईडी स्टम्प्स के इतने महंगे होने के पीछे की वजह उसका आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस रहना है.
PIC/VID: BCCIएलईडी स्टंप का इस्तेमाल अभी वनडे और टी20 में होता है. बेल्स में मौजूद माइक्रोसेसर गति को महसूस करता है.
स्टम्प के बेल्स में एक खास बैटरी भी लगी होती है, जिसके चलते विकेट पर गेंद लगने से बत्ती जल उठती है.
साथ ही स्टम्प में कैमरा और माइक्रोफोन भी लगा रहता है. इसके चलते खिलड़ियों की आवाजें भी फैन्स को सुनाई पड़ती हैं.
LED स्टम्प का आविष्कार ऑस्ट्रेलिया के ब्रॉन्टे एकरमैन ने किया था और पहली बार इसका उपयोग बिगबैश लीग में हुआ था.