हवा में उड़ गया CSK का ये प्लेयर, किया ऐसा कारनामा, VIDEO
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
CSK की ओर से खेल रहे अजिंक्य रहाणे इस बार IPL में अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. उनका बल्ला खूब चल रहा है.
अंजिक्य रहाणे ने RCB के खिलाफ 17 अप्रैल को 37 रन बनाए थे. इससे पहले रहाणे 31 और 61 रनों की पारियां खेल चुके हैं.
बहरहाल, रहाणे ने RCB के खिलाफ खेले गए मैच में बेहतरीन फील्डिंग की और ग्लेन मैक्सवेल के हवाई शॉट को रोक लिया.
RCB के ग्लेन मैक्सवेल ने नौवें ओवर में जडेजा की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में मारा. ऐसा लग रहा था कि यह सिक्स होगा, लेकिन अंजिक्य रहाणे ने हवा में उड़कर सिक्स रोक लिया. हालांकि मैक्सवेल ने एक रन ले लिया.
रहाणे ने अपनी इस अद्भुत फील्डिंग की बदौलत CSK के लिए 5 रन रन बचा लिए. 34 साल के अंजिक्य के इस अंदाज को देख फैन्स भी हैरान रह गए
बहरहाल, IPL के इस मैच में CSK ने RCB को 8 रनों से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 226/6 का स्कोर खड़ा किया.
वहीं जवाब में खेलने उतरी RCB की टीम 218 रन ही बना सकी. इस तरह चेन्नई को 8 रन से रोमांचक जीत मिली.