आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटन्स से है.
Credit: BCCI/Twitterयह फाइनल मैच 28 मई को ही खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया.
मैच से पहले सीएसके की ओर से एक खास फोटो शेयर किया गया है. तस्वीर में दीपक चाहर समेत चार खिलाड़ी दिख रहे हैं.
सीएसके के इन खिलाड़ियों का कैरेक्टर मनी हाइस्ट सीरीज से प्रेरित है. फोटो के कैप्शन में लिखा गया, 'राइट ऑन द मनी हाइस्ट.'
सीएसके के इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा कि हमारे फ्रोफेसर (एमएस धोनी) कहां हैं
आपको बता दें कि मनी हाइस्ट एक स्पेनिश बैंक लूट पर आधारित वेब सीरीज है.
इस वेबसीरीज में प्रोफेसर का किरदार अलवारो मोर्टे ने निभाया था.