आईपीएल के एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 77 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Credit: BCCIदिल्ली कैपिटल्स की हार के बावजूद कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी पारी से फैन्स का दिल जीत लिया.
वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 7 चौके शामिल रहे.
इस पारी के दौरान वॉर्नर ने आईपीएल 2023 में 500 रन पूरे कर लिए. वॉर्नर ने 7वीं बार किसी सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन स्कोर किए हैं.
Credit: BCCIवॉर्नर ने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने छह बार आईपीएल सीजन में 500 प्लस रन बनाए.
वॉर्नर ने 2014, 2015, 2016, 2017, 2019, 2020 और 2023 के आईपीएल सीजन में 500 प्लस रन बनाए हैं.
विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने 2011, 2013, 2015, 2016, 2018 और 2023 के सीजन में ये उपलब्धि हासिल की.