आईपीएल 2023 के मैच नंबर-34 में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ.
PIC/VID: BCCIइस मैच में टॉस से पहले एक खास वाकया देखने को मिला, जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पैर छुए.
PIC/VID: BCCIबाद में भुवनेश्वर कुमार ने डेविड वॉर्नर को गले से लगाया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
इस मुकाबले में वॉर्नर का बल्ला नहीं चला और वह 21 रनों के निजी स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने.
दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में काफी कसी गेंदबाजी की और चार ओवरों में 11 रन देकर दो विकेट लिए.
डेविड वॉर्नर पहले सनराइजर्स हैदराबाद का ही हिस्सा थे. वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में SRH को साल 2016 में चैम्पियन भी बनाया था.
वॉर्नर को आईपीएल 2022 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. फिर वह इस सीजन के लिए रिटेन किए गए थे.