IPL: ईशांत शर्मा की 717 दिनों बाद वापसी, आते ही कर दिया 'धमाका'
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ Social Media/ PTI
IPL का मैच नंबर 28 दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया.
केकेआर के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के ईशांत शर्मा ने आईपीएल में 717 दिनों के बाद वापसी की.
इससे पहले ईशांत शर्मा ने आखिरी आईपीएल मैच 2 अप्रैल 2021 को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. उस मैच में उन्होंने तब 4 ओवर में 37 रन देकर दिए थे.
बहरहाल, ईशांत ने 717 दिनों के बाद केकेआर के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में वापसी की. होमग्राउंड में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की.
ईशांत शर्मा ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके. उनकी गेंदबाजी में पुराना पैनापन दिखा.
ईशांत का पहले विकेट केकेआर का कप्तान नीतीश राणा थे. वहीं दूसरा विकेट उन्होंने सुनील नरायन का झटका.
ये भी देखें
ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, चैम्पियंस ट्रॉफी में पहली बार हुआ ऐसा, SL का रिकॉर्ड ध्वस्त
शाहिद आफरीदी को झटका देने के मूड में हिटमैन रोहित... दुबई में बन जाएंगे सिक्सर किंग?
अफगानी टीम के पास इतिहास रचने का मौका! कंगारुओं के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड
IPL 2025 से पहले पीटरसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम में हुई एंट्री