विराट को देखकर शरमाने लगा पोंटिंग का बेटा, पंत बोले- एक दिन दिल्ली के लिए खेलेगा, VIDEO
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला 15 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा.
दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले को जीतकर अपनी पहली जीत की तलाश में होगी. वहीं बेंगलुरु भी चाहेगा होम ग्राउंड में उसे जीत मिले.
इसी बीच, दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग और विराट कोहली की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां ये दोनों बात करते हुए दिखे.
इस वीडियो में रिकी पोंटिंग के साथ उनका बेटा भी नजर आ रहा है. खास बात यह रही कि वीडियो के दौरान रिकी पोंटिंग के बेटे की निगाह विराट से नहीं हटी.
पहले तो रिकी के बेटे विराट को देखकर उनके पीछे छिप गए, शरमाने लगे. लेकिन फिर वह लगातार विराट को देखते रहे रहे. ट्विटर पर इस वीडियो को देख यूजर्स ने लिखा कि जब दो महानतम क्रिकेटर्स की मुलाकात हुई.
वहीं एक और ट्वीट में रिकी पोटिंग के बेटे के सेलेक्शन पर ऋषभ पंत ने फनी रिएक्शन दिया. पंत ने कहा- अभी तो यह बहुत यंग है रिकी...उम्मीद है कि एक दिन वो दिल्ली के लिए खेलेगा.
दिल्ली इस टूर्नामेंट में खेले गए अब तक खेले गए अपने सभी 4 मैच हारी है. वहीं, बेंगलुरू की टीम लखनऊ के खिलाफ मैच को आखिरी बॉल पर गवां बैठी थी.
अपने आखिरी मैच में बेंगलुरु ने जीत के लिए लखनऊ को 213 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे रोमांचक अंदाज में लखनऊ ने आखिरी बॉल पर जीत लिया था.