आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हरा दिया.
Credit: BCCIइस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी सुर्खियों में रहे.
दीपक चाहर ने पारी के 13वें ओवर में विजय शंकर को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मांकड़िंग करने का प्रयास किया.
हालांकि दीपक विजय शंकर को मांकड़िंग नहीं कर पाए क्योंकि बल्लेबाज का बैट क्रीज के अंदर था.
इस वाकये के बाद धोनी का रिएक्शन देखने लायक था और वह अपना सिर हिलाते नजर आए.
आपको बता दें कि आईसीसी के नियमानुसार मांकड़िंग को अब खेल भावना के विरुद्ध नहीं माना जाता है.
पिछले साल मांकड़िंग को लॉ 41.16.1 से रन-आउट नियम (38) में शिफ्ट कर दिया गया था.
आईपीएल 2019 में जोस बटलर को रविचंद्रन अश्विन ने मांकड़िंग किया था, जिसके बाद काफी बहस हुई थी.
जब नॉन-स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज बॉल के डिलीवर होने से पहले ही अपनी क्रीज से बहुत पहले बाहर निकल रहा हो, तो गेंदबाज बल्लेबाज को रन आउट कर सकता है. इसे ही मांकड़िंग कहते हैं.
मांकड़िंग शब्द का संबंध टीम इंडिया के दिवंगत ऑलराउंडर वीनू मांकड़ से है. साल 1947 में वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन-आउट कर दिया था. उसके बाद से ही ऐसे रन-आउट को मांकड़िंग कहा जाने लगा.