दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उसे लगातार पांच मुकाबले गंवाने पड़े हैं.
PIC: BCCIअब दिल्ली कैपटिल्स टीम के खिलाड़ियों के सामान गुम होने की खबर सामने आई है. खिलाड़ियों के किट बेंगलुरु से दिल्ली लौटते वक्त गायब हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोलह बैट्स के अलावा पैड, जूते, थाई पैड, हेलमेट और दस्ताने वगैरह गायब हुए हैं.
इन सोलह बैट्स में तीन बैट्स कप्तान डेविड वॉर्नर के थे. वहीं मिचेल मार्श के दो और यश ढुल के पांच बल्ले गायब हुए हैं.
विकी ओस्तवाल (2), अभिषेक पोरेल (3) और रिपल पटेल (1) के बैट्स गायब होने की खबर भी सामने आई है.
दिल्ली कैपिटल्स के एक सूत्र ने कहा, 'वे सभी चौंक गए जब उन्होंने सुना कि सभी के किट बैग से कुछ न कुछ खो गया है. उन्होंने जल्द ही संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी.'
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार यात्रा के दौरान किसी टीम के साथ ऐसी घटना हुई है.