10 May, 2023 By: Aajtak Sports

क्रिकेट के जुनून में बेच दी थी पूरी जायदाद... अब IPL में मचा रहा तबाही

10 May, 2023

क्रिकेट के नशे में बेच दी थी पूरी जायदाद... अब IPL में मचा रहा तबाही

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने शुरुआती 11 में से छह मुकाबले जीते हैं.

Credit: BCCI/Social Media
10 May, 2023

क्रिकेट के नशे में बेच दी थी पूरी जायदाद... अब IPL में मचा रहा तबाही

सीएसके के शानदार प्रदर्शन में ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे की अहम भूमिका रही है.

Credit: BCCI/Social Media
10 May, 2023

क्रिकेट के नशे में बेच दी थी पूरी जायदाद... अब IPL में मचा रहा तबाही

कॉन्वे ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 12 मैचों में 468 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे. 

Credit: BCCI/Social Media
10 May, 2023

क्रिकेट के नशे में बेच दी थी पूरी जायदाद... अब IPL में मचा रहा तबाही

कॉन्वे की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है. साउथ अफ्रीकी टीम में जगह नहीं मिलने के बाद कॉन्वे 2017 में न्यूजीलैंड आ गए थे.

Credit: BCCI/Social Media
10 May, 2023

क्रिकेट के नशे में बेच दी थी पूरी जायदाद... अब IPL में मचा रहा तबाही

साउथ अफ्रीका छोड़ने से पहले कॉन्वे ने अपनी कार और सारी जायदाद भी बेच दी थी, ताकि नए सिरे से शुरुआत किया जा सके.

Credit: BCCI/Social Media
10 May, 2023

क्रिकेट के नशे में बेच दी थी पूरी जायदाद... अब IPL में मचा रहा तबाही

बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉन्वे की मेहनत रंग लाई और वह साल 2021 में न्यूजीलैंड की ओर से अपना डेब्यू करने में सफल रहे. 

Credit: BCCI/Social Media
10 May, 2023

क्रिकेट के नशे में बेच दी थी पूरी जायदाद... अब IPL में मचा रहा तबाही

31 साल के कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए 16 टेस्ट, 18 वनडे और 38 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. 

Credit: BCCI/Social Media