आईपीएल 2023 के अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया.
PIC: BCCI/Instagramचेन्नई सुपर किंग्स की जीत में किवी ओपनर डेवोन कॉन्वे ने अहम भूमिका निभाई.
कॉन्वे ने 57 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 77 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक सिक्स शामिल रहा.
कॉन्वे ने अपनी पारी के दौरान मार्को जानसेन के ओवर में लगातार पांच गेंदों पर चौके-छ्क्कों की बरसात कर दी.
इस दौरान कॉन्वे की वाइफ किम वॉटसन काफी खुश दिखीं और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
डेवोन कॉन्वे ने आईपीएल 2022 के दौरान अपनी प्रेमिका किम वॉटसन के साथ शादी की थी.
कॉन्वे ने शादी के चलते पिछले आईपीएल सीजन के दौरान कुछ मुकाबले मिस भी किए थे.