मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या 49 रन बनाकर मैदान से बाहर चले गए थे.
Credit: BCCIवहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज अथर्व तायडे (55 रन) भी आउट हुए बिना पवेलियन लौट गए थे.
जब क्रुणाल बाहर गए तो उनके नाम के आगे रिटायर्ड हर्ट लिखा था, लेकिन जब तायडे पवेलियन लौटे तो उन्हें रिटायर्ड आउट माना गया.
जब कोई बल्लेबाज इंजरी के चलते मैदान छोड़कर जाने का फैसला करता है तो वह रिटार्यड हर्ट माना जाता है. क्रुणाल इंजर्ड थे, इसलिए उन्हें रिटायर्ड हर्ट माना गयाा.
Credit: BCCIइसके उलट जब कोई बल्लेबाज पूरी तरह से फिट होने के बावजूद बाहर जाने का फैसला करता है, तो उसे रिटायर्ड आउट करार दिया जाता है. तायडे को कोई इंजरी नहीं हुई थी और वह फिट थे.
रिटायर्ड हर्ट हुआ बल्लेबाज बाद में बल्लेबाजी करने के लिए फिर से वापस आ सकता है.
लेकिन रिटायर्ड आउट होने वाला बल्लेबाज बैटिंग करने के लिए फिर से नहीं आ सकता है.